एक माउस जिससे अगर आपको लगातार कंप्यूटर में काम करने से कुछ दिक्कतें महसूस होनें लगीं हैं तो अब चिंता करने की कोई बात नहीं क्योंकि आर्ट फैक्ट्री नाम की कंपनी ने एक ऐसा अनोखा माउस पेश किया है जिससे न केवल आप साधरण माउस की तरह काम कर सकेंगे बल्कि ये मसाजर का काम भी करेगा।
माउस में पॉवरफुल मसाजर लगा हुआ है जो थकावट होने पर यूजर को रिलीफ पहुंचाता है। हालाकि अभी बाजार में माउस बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है लेकिन कंपनी जनवरी में लासवैगास में होने वाले सीईएस 2012 में अपने नए माउस को बाजार में बिक्री के लिए लांच करेगी।