पटना।। लोकसभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले में राजद के जिला सम्मेलनों का सिलसिला रविवार से शुरू हो गया। आज गया एवं भागलपुर में सम्मेलन आयोजित किया गया। प्रदेश प्रवक्ता रणधीर यादव ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष डा. रामचंद्र पूर्वे ने जिला सम्मेलन की कामयाबी के लिए वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में 15 टीमों का गठन किया है। डा.रघुवंश प्रसाद सिंह, रघुनाथ झा, रामकृपाल यादव, मो.तस्लीमउद्दीन, प्रभुनाथ सिंह, मो.इलियास हुसैन, शकुनी चौधरी, जयप्रकाश नारायण यादव, वीणा शाही, अशोक कुमार सिंह, प्रो.रामदेव भंडारी, रामजी मांझी एवं डा.सुरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में गठित टीम जिला सम्मेलनों में भाग लेगी।
सम्मेलन में जिला के सासंद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, विगत चुनावों में राजद के उम्मीदवार, जिला प्रभारी, प्रदेश पदाधिकारी, जिला, प्रखंड एवं पंचायत अध्यक्ष, सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे। उन्होंने सम्मेलन की तिथियों की व्यापक जानकारी दी।