मधेपुरा।। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि देश के राजनीतिक हालात बता रहे हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलेगा। देश में एक बार फिर साझा सरकार ही बनेगी। भाजपा ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। यह भाजपा का अंदरूनी मामला है। शरद गुरुवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
शरद ने कहा कि मधेपुरा संसदीय क्षेत्र से उनका चुनाव लड़ना तय नहीं है। कहा कि लोकसभा का चुनाव कहां से लडूंगा यह पार्टी तय करेगी वह भी सर्वसम्मति से। वे पिछले 21 साल से संसद में मधेपुरा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। दागी नेताओं के चुनाव लड़ने पर रोक लगाए जाने संबंधी शीर्ष कोर्ट के फैसले पर उन्होंने कहा कि कोर्ट को चुनाव आयोग के काम में हस्तक्षेप करने से बचना चाहिए। कांग्रेस की ओर से इस बारे में अध्यादेश लाए जाने की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि संसद को नजरअंदाज करके कोई भी अध्यादेश लाना ठीक नहीं। उनकी पार्टी कांग्रेस के इस कदम का विरोध करती है। लोकतंत्र का यह तकाजा है कि अध्यादेश लाए जाने से पहले संसद में चर्चा जरूर होनी चाहिए थी।
नरेंद्र मोदी के पीएम पद के प्रत्याशी के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि मीडिया किसी को प्रधानमंत्री नहीं बनाती बल्कि प्रधानमंत्री जनता बनाती है। शरद ने बताया कि मधेपुरा में विद्युत रेल इंजन फैक्ट्री की स्थापना के लिए मैंने प्रयास शुरू कर दिए हैं। रेल मंत्री से वार्ता भी की है। संसदीय क्षेत्र की अन्य विकास योजनाओं की भी उन्होंने चर्चा की।