रूस की फिल्म निर्देशक और अभिनेत्री एला स्कोवोरोदिन ने शुक्रवार को मां दुर्गा दीक्षा ली. फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री के स्ट्रेस से दूर शांति की तलाश में रशियन एक्ट्रेस इला स्कोरवोडना जनवरी से काशी रह रही हैं.
शुक्रवार को उन्होंने तंत्र गुरु डॉ. वागीश शास्त्री से दीक्षा ली. इस दौरान इला पूरी तरह से भारतीय परिधान में दिखी. एला ने बताया कि वह करीब दस साल से गुरु जी के यहां आ रही हैं. साथ में वह संस्कृत भी पढ़ रही हैं. एला ने कहा, 'मैं 30 से ज्यादा टीवी सीरियलों में बतौर एक्टर काम कर चुकी हूं. कई फिल्मों में कॉस्टिंग डायरेक्टर का भी काम कर चुकी हूं. मुझे राजकपूर की फिल्में बहुत पसंद है. 'कागज के फूल' फेवरेट फिल्म है.'
एला ने यह भी बताया कि विदेशी कलाकार यदि बॉलीवुड में काम करेंगे तो बदलाव दिखेगा. एला ने बताया कि उनका परिवार भारतीय फिल्में बड़े आनंद के साथ देखता है.
आपको बता दें कि इला को भगवान शिव से जुड़े कई मंत्र याद हैं. उन्होंने 2013 में शक्तिपात दीक्षा ग्रहण की थी तब उनका नामकरण इलानंदमयी मां किया गया था.