नई दिल्ली॥ युवाओं के लिए आज नौकरी पाना किसी जंग जीतने से कम नहीं है। देश में हर साल सैंकड़ो छात्र कॉलेज से डिग्री लेकर निकल रहे हैं, लेकिन हाथ में डिग्री होने के बावजूद वह बेरोजगार हैं। अगर हम आंकड़ों की बात करें तो ये काफी डरा देने वाला है, क्योंकि भारत दुनिया के सबसे ज्यादा बेरोजगारों का देश बन गया है।
भारत की 11 फीसदी आबादी लगभग 12 करोड़ लोग बेराजगार हैं।
2015-16 में बेरोजगारी की दर 5 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई।
जहां 12 करोड़ लोग बेरोजगार हैं, वहीं 2015 में सिर्फ 1 लाख 35 हजार लोगों को ही नौकरी मिली।
वहीं चार साल से 550 नौकरियों रोज खत्म हो रही हैं।
इन चार सालों में महिलाओं की बेराजगारी दर 8.7 तक पहुंच गई है.
श्रम रोजगार की रिपोर्ट कहती हैं कि स्वरोजगार के मौके घटे हैं, और नौकरियां कम हुई हैं।