नई दिल्ली (6 मार्च): ये तो सभी लोग जानते हैं कि रावण ने श्रीराम की पत्नी सीता माता का अपहरण किया था। लेकिन इस बारे में शायद ही किसी को पता होगा कि रावण ने भगवान राम की माता कौशल्या का भी अपहरण किया था।
जी हां, ये बात एकदम सत्य है और इस कथा का वर्णन आनन्द रामायण में मिलता है। आपको बता दें कि रावण चाहता तो कौशल्या माता को कभी नहीं छोड़ता, लेकिन ब्रह्मा जी की एक बात के कारण उसे कौशल्या को छोड़ना पड़ा।